दोस्ती एक तरफ, धंधा दूसरी तरफ
#RealQuickAnalysis #AmericaIndiaLatest #ModiLatestNews
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/oil-india-exits-us-shale-venture-sells-20-pc-stake-for-25-million/articleshow/88932559.cms
सायद आपको पता हो, आयल इंडिया एक सरकारी कंपनी है, जिसके पास पूर्वोत्तर में कच्चे तेल और गैस के भंडार और रिफाइनरी है, लेकिन नार्थ ईस्ट की प्रोडक्शन कैपेसिटी पर अपनी निर्भरता को ख़तम करने के लिए उसने एक दशक पहले निर्णय लिया, की वह विदेशों में भी कच्चे तेल के कुए खरीदेगी.
इसी रणनीति के अंतर्गत आयल इंडिया ने साल 2012 में अमेरिकन सेल आयल कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी.
और इस कैपेसिटी से प्रोडक्शन भी हो रहा था, लेकिन साल दर साल जो कमाई हो रही थी, वह आकर्सक नहीं थी. इसलिए अब आयल इंडिया ने अमेरिकन शैल आयल कंपनी में अपनी पूरी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी एक ही बार में बेच दी है. और इस प्रकार आयल इंडिया को प्राप्त हुए हैं, 25 मिलियन डॉलर.
जिसका इस्तेमाल आयल इंडिया या तो अपनी घरेलु प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में करेगी, अथवा इस पैसे का निवशकों के हित में इस्तेमाल किया जायेगा. और यदि इस भारी भरकम पैसे का कुछ नहीं हुआ तो एक ना एक दिन यह निवेशकों को डिविडेंड के रूप में तो बाँट ही दिया जायेगा.
यहाँ पर अच्छी बात यह है, की अमेरिकन शैल एसेट से यदि पैसा नहीं बन रहा है, तो उसमे बने रहने से किसी का लाभ नहीं है. हिस्सेदारी प्रॉफिटेबल धंधे में ही रखनी चाहिए.
भारत अमेरिका की दोस्ती एक तरफ, व्यापर दूसरी तरफ. अरे साहब सरकारी आयल इंडिया छोड़ दीजिये, प्राइवेट सेक्टर की कंपनी रिलायंस ने भी हाल ही में अमेरिकन सेल आयल की इंडस्ट्री से अलविदा कह दिया है.
धंधे में प्रॉफिट होने की गुंजाइश ना हो, तो उसमे बने रहने से किसी का कोई भला नहीं हो सकता है. हम उम्मीद करते हैं, की मोदी सर्कार इस 25 मिलियन डॉलर का इस्तेमाल पूरी समझ बूझ के साथ करेगी, ताकि भारत वासियो का और आयल इंडिया के निवेशकों सबका भला हो.
जिस तरह आयल इंडिया ने समय पर सही डिसिशन लेकर डूबते धंधे को अलविदा कह दिया, उसी तरह यदि आपको भी फंडामेंटल एनालिसिस करके निवेश के बाजिव और बेहतर मौकों की तलाश करनी है.
और फिर टेक्निकल एनालिसिस के बल पर बिलकुल मौके पर पैसा लगाना है, तो आपका स्वागत है, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, इस कोर्स को आप जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको मिल जाएगी लिंक, उस पर कीजिये क्लिक और ज्वाइन कर लीजिये भारत का सर्वश्रेस्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें