भारत ने किये एक तीर से दो शिकार
#RealQuickAnalysis #AmericaIndiaLatest #ModiLatestNews
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachLive/ef8e926e-5761-43b8-9563-13d93b7aa865.pdf
दोस्तों, जरा सा आप सोच के देखिये, आखिर कब तक आप म्यूच्यूअल फण्ड, बैंक, ब्रोकर, एजेंट, टीवी, यूट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के एक्सपर्ट पर निर्भर रहकर अपना आर्थिक शोषण करवाते रहेंगे, घाटे पे घाटा खाते रहेंगे? निर्भरता से पैदा होने वाले शोषण से बचने के लिए बन जाएँ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर. गौर से सुनियेगा, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को आप जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
करंट ओपन जनवरी बैच में महज बीस सीटें शेष बची हैं, इसलिए इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर लीजिये भारत के सर्वश्रेस्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स को.
आज के इंटरेस्टिंग टॉपिक की चर्चा करते हुए, दो दिन पहले की बात है, टेस्ला के मस्क साहब ने कहा की भारत में उन्हें चैलेंजेज का सामना करना पड़ रहा है, फिर क्या था, मीडिया से लेकर बड़े राज्यों के मंत्रियो ने मस्क साहब को मस्का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
गजब की भेड़ चाल है भाईसाब, मतलब भारत में जो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते दाम पर बनाने की कोसिस में दिन रात लगी हुई है, वह तो बेवक़ूफ़ हैं, उनकी तो कोई पूँछ नहीं है, घर की मुर्गी दाल बराबर.
हज़ार साल गुलाम रहने का यही दुष्परिणाम है, हमें गैरों पर प्यार कुछ ज्यादा ही आता है. अपने देश को नीचा दिखाकर हमारे यहाँ के अधिकतर लोग आज भी खुद को ऊँचा समझते हैं.
अब आप खुद देखिएगा, भारत की कंपनी है, वा टेक वबाग, जिसने इतिहास में पहली बार, जी हाँ पहली बार UAE में 100 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट जीता है.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वा टेक वबाग एक ऐसा प्लांट लगाएगी, जो की समुद्र के खारे पानी को साफ करके उसे पीने लायक बनाएगी. और तो और यह प्लांट इस तरह का दुबई का सबसे बड़ा प्लांट होगा.
प्लांट अभी लगा नहीं है, लेकिन दुबई ने गारंटी दी है, की इस प्लांट से जिस मीठे पानी का उत्पादन होगा, उसे 100 प्रतिशत उठाया जायेगा. बोले तो प्लांट के लिए डिमांड की गारंटी आज से ही हो गयी है.
अब आप खुद देख लीजिये, भारत की कंपनी दुबई का सबसे बड़ा desalination प्लांट खड़ा कर रही है, ग्लोबल कम्पटीशन में उसने यह प्रोजेक्ट जीता है, फिर भी हमारे यहाँ ना तो मीडिया और ना ही बड़े बड़े मंत्रियो को इसकी कोई खोज खबर लेनी है.
बस टेस्ला का तुन तूना बझाते रहो सब के सब मिलकर. लेकिन हम तो ऐसी ही भारतीय कंपनियों को कवर करते रहेंगे, जो लगातार भारत को गौरवान्वित कर रही है. आप तय कीजिये, इंसान के लिए महगी कार ज्यादा जरूरी है, या मीठा पानी.
कहने की जरूरत नहीं है, UAE में जो यह प्लांट का प्रोजेक्ट मिला है, वह तो केवल शुरुआत मात्र है. पुरे के पुरे खाड़ी के इलाके में पानी की भारी किल्लत है, और मीठे पानी के लिए उन्हें केवल खारे समुद्र का ही सहारा है.
मतलब इस तरह के प्रोजेक्ट भविस्य में भी आते रहेंगे, अरे साहब खाड़ी छोड़ दीजिये, हमारे देश में अभी गर्मियां आने दीजिये पानी की किल्लत का सामना हम सभी को करना होगा. मतलब हमारे देश में भी क्लीन वाटर टेक्नोलॉजी और desalination टेक्नोलॉजी एंड प्लांट की डिमांड बढ़नी ही बढनी है.
इस प्रकार वा टेक वबाग के पास जो proven टेक्नोलॉजी है, वह निश्चित रूप से ना केवल खाड़ी बल्कि हमारे अपने देश में भी काम आने वाली है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें