यूरोप में भारत की किस्मत खुली

 


#RealQuickAnalysis #IndianExport #ModiLatestNews

Tata Steel, JSW Steel regain as EU levies duty on imports from China, Russia, US

📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए  इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -

https://www.moneycontrol.com/news/business/markets/tata-steel-jsw-steel-regain-as-eu-levies-duty-on-imports-from-china-russia-us-7947281.html

चाइना प्लस वन और से नो to चाइना  की स्ट्रेटेजी के कारण भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के दिन फिर चुके हैं. और इसका डायरेक्ट एंड फ़ास्ट लाभ उठाया है, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने.




Trident हो, रेमंड हो,ABFRL हो या अरविन्द हो, किसी का भी आप चार्ट देख लीजिये सबने तोड़ फोड़ मुनाफा बनाया है पिछले कुछ दिनों में. चलिए कोई नहीं, यह मौका भी आपके हाथो से छूट गया.




लेकिन भविस्य में ऐसे सुनहरे मौके आप अपने दम पर पकड़ पाएं, इसके लिए आप ज्वाइन कर लीजिये आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को. इस कोर्स को आप जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.




अब जरा गौर फरमाएं, चुकीं आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स की वैल्यू बहुत ज्यादा और प्राइस बेहद कम है, इसलिए हमें बहुत 

जल्द ही इसकी कोर्स फीस फिर से बढ़ानी पड़ रही है.




बिना समय गवाए, इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी है लिंक, उस पर क्लिक करके आप ज्वाइन कर लीजिये आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को.




आज के टॉपिक की चर्चा करते हुए, जब भी कभी सस्ते विदेशी माल से भारतीय इंडस्ट्री को राहत देने के लिए भारत सरकार एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाती है, बड़े बड़े एक्सपर्ट और एनालिस्ट चिल्ला चोट मचाने लगते हैं, की ऐसा करके भारत अपने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है.




लेकिन अब आप सुनियेगा ध्यान से, क्योकि यूरोपियन यूनियन ने चीन, रूस और अमेरिका से आने वाले सस्ते स्टील से अपने देश की स्टील इंडस्ट्री को बचाने के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई थी साल 2016 में.




इस एंटी डंपिंग ड्यूटी की समय सीमा इस साल ख़तम होने वाली थी, लेकिन यूरोपियन यूनियन ने अपनी लोकल स्टील इंडस्ट्री के बचाव के लिए अगले पांच सालों के लिए फिर एंटी डंपिंग ड्यूटी जड़ दी है.




अब आप देख लीजिये, यूरोप से लेकर अमेरिका से लेकर भारत तक सब के सब एक्सपर्ट और एनालिस्ट अपने अपने मुँह में दही जमाये बैठे हैं.




एनीवे इन एक्सपर्ट और एनालिस्ट के पाखंड से तो हम सभी परिचित हैं, लेकिन बड़ी बात यह है, की यूरोपियन यूनियन ने इस प्रकार भारत का भला कर दिया है.




तो आप पूछेंगे कैसे, दरअसल टाटा स्टील और JSW स्टील की खुद की स्टील फैक्ट्री हैं यूरोपियन यूनियन में, इसलिए यदि यूरोपियन यूनियन के द्वारा लगाई गयी इस एंटी डंपिंग ड्यूटी का सीधा सीधा लाभ मिल रहा है, टाटा स्टील और JSW स्टील जैसी कंपनियों को.




क्योकि चीन, रूस और अमेरिका से यदि सस्ते स्टील की बाढ़ नहीं आएगी, तो टाटा स्टील और JSW स्टील यूरोपियन यूनियन में अपनी स्टील को बिना किसी प्राइसिंग प्रेशर के बेच पायेगी.




इस प्रकार देख लीजिये आप, यूरोपियन यूनियन ने चाबुक चलाया चीन, रूस और अमेरिका पर, लेकिन इसका indirect लाभ मिला है, भारतीय कंपनियों को.




इसी कारण यूरोप हो या अमेरिका हो या चीन हो, हर देश अपनी इंडस्ट्री के हितों की रक्षा करता है, इसलिए यदि भारत भी ऐसा ही कर रहा है, तो इसके लिए हमें रक्षात्मक डिफेंसिव होने की जरूरत कदापि नहीं है, भारत सरकार का यह दायित्वा है.




हमारे लिए सांत्वना इस बात की है, की मोदी सरकार अपने कर्तव्य को निभा रही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!