ग्लोबल खीरा किंग बना भारत
#RealQuickAnalysis #IndianExport #ModiLatestNews
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.livemint.com/industry/agriculture/india-emerges-as-largest-exporters-of-cucumber-and-gherkins-11642915026087.html
दोस्तों, वीडियो की शुरुआत में ही हमें आपके साथ साझा करते हुए बेहद संतुस्ती हो रही है, की जनवरी महीने के ख़तम होने में अभी भी 8 दिन बाकि है, लेकिन आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स का जनवरी बैच पूरी तरह से भर चूका है. हॉउसफुल हो चूका है.
आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आपको धन्यवाद. यदि अगले महीने फरबरी में हमारे पास सीट्स अवेलेबल होंगी, तब हम आपको जानकारी देंगे.
आप में जिन जिन लोगों ने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन कर लिया है, उन्हें बहुत बहुत शुभकामनायें, निवेश के मामलों में म्यूच्यूअल फण्ड, बैंक, ब्रोकर, एजेंट, टीवी, ट्विटर, टेलीग्राम, instagram और फेसबुक के फर्जी एक्सपर्ट पर निर्भरता को ख़तम करने से, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनने से आप सभी का शोषण अपने आप जल्द ही ख़तम हो जायेगा.
आज के टॉपिक की चरचा करते हुए, हम सभी ने सलाद और खाने के साथ खीरा खाया है, खीरा खाते समय हमें कभी इस बात का ख्याल तक नहीं आया, की भारत दुनिया की 15% खीरे की डिमांड पूरा करता है.
और तो और अब भारत बन गया है, दुनिया का सबसे अधिक खीरा एक्सपोर्ट करने वाला देश, पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर महीने में भारत ने 114 मिलियन डॉलर के खीरे का एक्सपोर्ट कर डाला, जिससे साफ़ हो गया, की यदि एक्सपोर्ट इसी तरह चलता रहा, तो भारत इस साल दुनिया का सबसे बड़ा जी हाँ सबसे बड़ा खीरा एक्सपोर्टर बन जायेगा.
भारत खीरे को डायरेक्ट एक्सपोर्ट करता है, साथ में खीरे का अचार जिसमे खीरे को विनेगर में डुबाकर बेचा जाता है, उसकी पूरी दुनिया दीवानी है.
अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया चीन और इसराइल जैसे बीस देशो में भारत खीरे और खीरे के अचार का भर भर के एक्सपोर्ट कर रहा है.
1990 के दशक में भारत ने यह एक्सपोर्ट चालू किया था, और यह तभी से धीरे धीरे बढ़ भी रहा था, लेकिन पिछले कुछ वर्षो में चुपचाप खीरे का एक्सपोर्ट बढ़ाने पर ध्यान दिया गया, इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा किया गया, और क्वालिटी कण्ट्रोल की व्यवस्था की गयी.
मेहनत खामोसी से की गयी, तभी तो आज सफलता शोर मचा रही है. यहाँ पर बात हाईलाइट करना जरूरी है, की इस खीरे का उत्पादन कोई अडानी अम्बानी नहीं करते हैं. छोटे और मध्यम दर्जे के भारतीय किसान खीरे की यह खेती करके पूरी दुनिया के लिए पोस्टिक भोजन सुनिश्चित कर रहे हैं.
कहने का मतलब यह है, की भारत से होने वाले इस बेतहाशा खीरा एक्सपोर्ट से लाभ बड़े बड़े लोगों को नहीं, बल्कि भारत के आम किसानो, छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को मिला है.
अब यह बात और है, की आज भारत दुनिया में सबसे अधिक खीरा एक्सपोर्ट करने वाला देश बन गया, लेकिन फिर भी इस सफलता को सराहने की फुरसत हमारे देश में किसी को नहीं मिलेगी.
एनीवे आपके लिए हम इस तरह के पॉजिटिव डेवलपमेंट को हमेसा कवर करते रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें