चाइनीस निवेशकों में मच गयी भगदड़
#RealQuickAnalysis #ChinaIndialatest #ModiLatestNews
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.livemint.com/news/india/why-investors-fleeing-chinese-real-estate-are-putting-their-money-in-india-11643072876850.html
https://www.thehindubusinessline.com/markets/fpi-selling-takes-a-toll-on-markets-analysts-say-worst-over/article64938024.ece
जैसा की आपको पता लग गया होगा, की विदेशी निवेशकों की भारी विकबाली के चलते, इतनी सप्लाई आ गयी की इंडियन स्टॉक मार्किट की देशी डिमांड कम पड़ रही है, परिणामस्वरूप पुरे मार्किट में मातम का माहौल है.
विदेशी निवेशक क्यों बेच रहे हैं, उनके पास इसके वाजिव जवाब भी होंगे, अमेरिका में बढ़ती हुई महगाई से लेकर बढ़ती हुई व्याज दरें, ताइवान से लेकर उक्रैन संकट जैसे कई कारण गिनाये जा सकते हैं.
लेकिन इस दौरान हमें भारत में भरोषा है, और हमारा भरोसा हिमालय की तरह अटल है. अब आप कह सकते हैं, यह तो डायलॉग है, जिसके पांव जमीं पर नहीं है.
कोई बात नहीं, यदि आपको भारत के भविस्य में शक होगा, तो आप अकेले नहीं हैं, हमारे देश में ऐसे लोगों की तादात बहुमत में हैं.
लेकिन अब आप इस और ध्यान दीजिये, चीन में चल रहे रियल स्टेट क्राइसिस के कारण अब विदेशी निवेशक चुपचाप वहां से पैसा निकालकर भारत में डाल रहे हैं.
बेहद सरल सब्दो में जिन जिन दिग्गज निवेशकों को लगता था, की चीन में मकान की कीमतें बढ़ती रहेंगी, मकान का कंस्ट्रक्शन करने वाली कम्पनियो को मुनाफा होता रहेगा, उनके दांत खट्टे हो रहे हैं.
जबकि चीन की सर्कार घर की बर्बादी को थामने की भरपूर कोसिस कर रही है, लेकिन उस नाव को कौन बचा सकता है, जिसका मांझी ही उसे डुबोने पर आमादा हो, चीन को खतरा कोई महगाई से या कर्जे से नहीं है, चीन को सबसे बड़ा खतरा खुद सी जिनपिंग से हैं.
एनीवे चीन से हमें क्या, चीन से पैसा निकलकर जा रहा है, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर मलेशिया और इंडिया में, हमें इसमें रूचि ज्यादा है.
चीन के हाउसिंग सेक्टर का क्या हस्र होगा, वह हमें नहीं पता, लेकिन जिस तेजी से पैसा निकल रहा है, वह साफ़ साफ़ दर्शाता है, की विदेशी निवेशक हाल फिलहाल अपनी रिस्क को कम करने की जुगाड़ में लगे हैं, ताकि कल को यदि चाइनीस लुटिया डूबी, तो साथ में उनका धंधा ना डूबे.
भले ही हम सभी को लगे की भारत में हाउसिंग सेक्टर बहुत हॉट हो रखा है, लेकिन विदेशी निवेशकों की नजर में आज भी हमारा हाउसिंग सेक्टर आकर्षक और सस्ता है, क्योकि वह तुलना करते हैं भारत की अन्य साउथ ईस्ट एशियाई देशों से.
इसलिए तो पैसा चीन से निकलकर भर भर के भारत के रियल स्टेट सेक्टर में आ रहा है, अब यह बात और है, की स्टॉक मार्किट से पैसा जिस गति से निकल रहा है, उसके सामने जो पैसा आ रहा है, वह ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है.
किन्तु लम्बी अबधि में विदेशी निवेशकों को लौटकर भारत ही आना है, इसलिए अभी चीन से जो पैसा आ रहा है, वह तो हमारे लिए एक्स्ट्रा है, बैठे बिठाये मिल रहा है, हमारी छमता से ज्यादा चीन की गलतियों के कारण हमें मिल रहा है.
इसी दौरान दोस्तों, मार्किट में जो अभी गिरावट आयी है, वह मौका है मौका आपके लिए, भगवान के द्वारा भेजा गया पकवान है. यदि आपको आता है फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस तो आप अच्छी कंपनियों के सस्ते दाम की पहचान कर पाएंगे, और उन्हें बिलकुल मौके पर खरीद भी पाएंगे.
लेकिन यदि आप अनपढ़ इन्वेस्टर हैं, टीवी ट्विटर यूट्यूब टेलीग्राम इंस्टाग्राम फेसबुक के एक्सपर्ट के फैन हैं, तो ध्यान से सुनियेगा, आप उनके फैन हैं, लेकिन उनकी नजर में आप सिर्फ एक कद्दू हैं, जो की बना है सिर्फ कटने के लिए.
इसलिए दोस्तों, अनपढ़ नहीं आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनिए, भविस्य में जब भी आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स का बैच खुलेगा तो, जीतनी जल्दी आप कोर्स को ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें