अमेरिका ने भारत को बना स्ट्रेटेजिक मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर
#RealQuickAnalysis #AmericaIndialatest #ModiLatestNews
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachLive/bbe56658-b0d3-40fc-86b3-f296af810de7.pdf
दोस्तों, आपको अच्छे से याद होगा, थोड़े समय पहले की बात है, जब चाइनीस कंपनियों जैसे की हुआवे और ZTE की 5G की फील्ड में तूती बोलती थी. पूरी दुनिया ने बिना लड़े ही उनके सामने शिकस्त स्वीकार कर ली थी.
लेकिन अब आप गौर फरमाएं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने जीता है अमेरिकन कॉन्ट्रैक्ट, जिसकी साइज है,365 मिलियन डॉलर.
इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका को अगले पांच सालों तक लगातार हर साल 73 मिलियन डॉलर के 5G इक्विपमेंट IOT devices सप्लाई करती रहेगी.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लाखों की संख्या में यह डिवाइस सप्लाई करेगी, अमेरिकन कंपनी Hyperion Global ग्रुप को जो की एक इंफ्रास्ट्रक्चर टेलीकम्यूनिकेशन डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है.
बेहद सरल सब्दो में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जो इक्विपमेंट सप्लाई कर रही है, वह मशीनों और इंफ्रास्ट्रक्चर को आपस में बात करने, संचार स्थापित करने में मदद करेंगी. ताकि सही समय पर वह अपने आप सही निर्णय ले सके.
Hyperion Global ग्रुप के पास पहले से ही इस तरह के आधुनिक सलूशन थे, जिनके लिए इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स devices सप्लाई करने के लिए उसने अगले पांच सालों के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को बनाया है अपना स्ट्रेटेजिक मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर.
जिसका मतलब यह है, की Hyperion Global ग्रुप के लिए भारत में हाई क्वालिटी हाई टेक इक्विपमेंट का सस्ते दाम पर प्रोडक्शन करेगी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स.
देख लीजिये दोस्तों, अमेरिका खरीद रहा है भारत से 5G इक्विपमेंट, अब यदि इस पुरे डेवलपमेंट को हमारे यहाँ कोई कवर ना करें, तो आप यह मत समझ लीजियेगा, की यह कोई ऐसी वैसी छोटी मोटी घटना है.
आज भारत ने अमेरिकन 5G कॉन्ट्रैक्ट जीता है, कल हम यूरोप एशिया और अफ्रीका में 5G कॉन्ट्रैक्ट जीतेंगे, क्योकि अभी तो 5G की कहानी की शुरुआत ही हुई है, इसलिए अभी जो आगे निकल जायेगा, वह अपनी अपनी बढ़त बनाये रखेगा.
आपके लिए हम इसी प्रकार पॉजिटिव डेवलपमेंट को कवर करते रहेंगे. इसी तरह के वीडियो देखने के लिए आप कर लीजिये हमारे चैनल को सब्सक्राइब
रही बात इंडियन शेयर मार्किट की, तो विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते उसमे आज फिर मायूसी का माहौल है, लेकिन इस दौरान हमारा भारत में भरोसा अटल है. कल जब मार्किट सर पट सर पट दौड़ेगा, तब आप याद रखिएगा, की जब चारों और निराशा और हतासा का डर फैलाया जा रहा था, तब हम आशा और उम्मीद बरक़रार रखने की गुजारिश कर रहे थे.
सामने बजट खड़ा है, यदि वह थोड़ा भी अच्छा आ गया, तो पत्थर से टूटते हुए स्टॉक राकेट की तरह ऊपर जायेंगे.
परन्तु यदि आप आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि अनपढ़ इन्वेस्टर हैं, टीवी ट्विटर यूट्यूब टेलीग्राम इंस्टाग्राम के एक्सपर्ट का मुँह देखते हैं, तो आप घाटा खाते रहेंगे और फिर सोशल मीडिया पर कमेंट कर कर के खिसियानी बिल्ली की तरह खम्बा नोचते रहेंगे.
इसलिए दोस्तों, अनपढ़ से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनना आपके सामने विकल्प नहीं मजबूरी है, जल्द ही आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स का नया बैच खुलेगा, लेकिन इस बार हमारे पास बेहद लिमिटेड सीट अवेअलबल हो पा रही है, इसलिए जितने जल्दी आप इस कोर्स को ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें