अब वक़्त बदल चुका है!!
#RealQuickAnalysis #TaiwanIndiaLatest #ModiLatestNews
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.techradar.com/in/news/hero-motocorp-invests-dollar285-million-in-the-gogoro-refuelling-network
https://www.techradar.com/in/news/hero-gogoro-partnership-india
कोई पुरानी बात नहीं है, भारत दुनिया से प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी खरीदा करता था, लेकिन आज फ़र्क़ यह आ गया है, की हम प्रोडक्ट & टेक्नोलॉजी नहीं, सीधी की सीधी कंपनी ही खरीद लेते हैं. बस वह पसंद आना चाहिए.
आज हम बात करेंगे, हीरो कंपनी की, जिसने पिछले साल अप्रैल महीन में ताइवान की कंपनी गोगोरो के साथ ज्वाइन वेंचर की स्थापना की थी, तब एग्रीमेंट हुआ था, बातें थी बातें, लेकिन अब बातों में बजट का बजन रखते हुए, हीरो ने कर दिया है. 285 मिलियन डॉलर का इस जॉइंट वेंचर में निवेश.
यहाँ पर हाईलाइट करना चाहिए, की हीरो और गोगोरो की यह जोड़ी ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेट अप करेगी. लेकिन इस नेक काम की शुरुआत होगी, भारत से.
अब आपको लग सकता है, की गोगोरो का नाम तो हमने नहीं सुना, ना जाने क्या टेक्नोलॉजी होती होगी, हमें क्या लेना देना इससे.
बेहद सरल सब्दो में किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़ी टेंशन होती है, चार्जिंगकी, लेकिन जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी, यदि कुछ ही सेकंड में discharged बैटरी को रेप्लस कर दिया जाये फुल्ली charged बैटरी से, और निकल पड़ो आगे की यात्रा पर.
और तो और बैटरी बदलने का सिस्टम भी इतना सिंपल है, की किसी भी दुकान अथवा घर के बहार इसे सेट अप किया जा सकता है. ताइवान में आज 2000 ऐसे स्टेशन हैं, जो की हर दिन दो लाख बैटरी बदलते हैं.
इस तरह बैटरी बदलने में भाई जी, समय पेट्रोल भरवाने से भी कम लगता है, इतनी कमाल की टेक्नोलॉजी डेवेलोप की है, ताइवान की कंपनी गोगोरो ने, और अब उसे मिल गया है, दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक two व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटो का साथ.
बोले तो ताइवान की टेक्नोलॉजी को मिल गया है भारतीय स्केल का साथ. अब भारत सर्कार को ताइवान से मिन्नत नहीं करनी है, की भैया अपनी टेक्नोलॉजी हमें दे दो, दे दो, हीरो मोटो ने टेक्नोलॉजी के साथ साथ जॉइंट वेंचर के माध्यम से indirectly ताइवानी कंपनी में हिस्सेदारी ही खरीद ली है.
चूँकि हीरो के पास पहले ही भारत में बहुत व्यापक नेटवर्क है, इसलिए उसे ताइवान की टेक्नोलॉजी को विस्तार देने में समय नहीं लगेगा. नेटवर्क के साथ साथ हीरो के पास पैसे तो थे, लेकिन फिर भी उसे चाहिए थी, जमीं पर सफलता पूर्वक काम करने वाली टेक्नोलॉजी,जो उसे अब मिल चुकी है.
अब आप में से कुछ लोगों का कहना हो सकता है, की हीरो और गोगोरो की इस पार्टनरशिप से हमारा प्रॉफिट कैसे हो सकता है.
तो दोस्तों, जरा गौर से सुनियेगा अब आप, कुछ दिनों पहले तक जब हीरो को कोई पूछता तक नहीं था, बड़े बड़े एक्सपर्ट और एनालिस्ट ने हीरो की फिल्म को फ्लॉप कर दिया था, विद्वान लोग कहते थे, की पेट्रोल गाड़ी बनाने वाली कंपनी का फ्यूचर फिनिश हो चूका है.
लेकिन तब आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने हीरो को लेकर हौसला बुलंद रखा, और हमने भी इसे बार बार हर बार अनेक बार कवर किया. अब तो जनाब योजना कागजो से जमीं पर उतरने लगी है,फिर क्या था, सबको हीरो पर प्यार आने लगा है, हीरो की फिल्म भी हिट होने लगी.
आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स समय से पहले मौके पर निवेश करते हैं, जब सब भयभीत होकर अच्छा माल ओने पौने दाम पर फेंकते हैं, तब आत्मनिर्भर इंवेस्टर उसे चुपचाप इखट्टा करते रहते हैं. ताकि जब अख़बारों में कंपनी के चर्चे हों, तब वह अच्छा माल महंगे दाम पर बेचने के मौके तलाश सकें.
इसी तरह फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के बल पर निवेश का निर्णय समय, अख़बारों और एक्सपर्ट लोगों के पहले लेने के लिए आप भी बन जाएँ आत्मनिर्भर इंवेस्टर.
गौर फरमाएं, जनवरी महीने में अब बचे हैं, दस दिन, लेकिन कोर्स के जनवरी बैच में बची हैं, महज आठ सीटें, इसलिए यदि आपको कोर्स ज्वाइन करना है, तो जल्दी से इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक कीजिये. याद रखियेगा. कोर्स आप जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने जयादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें