एक रुपये ने कर दिया कमाल


 #RealQuickAnalysis #IndianExport #ModiLatestNews

VST Introduces ‘₹ 1’ offer for Brush Cutters Pay ₹ 1 and take home the brand new VST Brush Cutter
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए  इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -

https://www.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachLive/d43526c8-0ba2-4d2e-80c1-462b8e057470.pdf

 दोस्तों, खेतों में फसलें खड़ी हुई है, और एक दो महीने में फसलें कटेगी तभी हमारी थाली पर खाना आएगा. लेकिन बड़ा सवाल यह है, की आखिर फसलें काटेगा कौन?




सायद आपको जानकारी हो, भारत के अधिकांश किसानो के पास छोटे छोटे खेत हैं,  जिनमे फसलें काटने के लिए या तो उनके पास हसिये का विकल्प होता है या हार्वेस्टर का.




हार्वेस्टर बड़े आकार के खेतों के लिए उपयुक्त होते हैं,  और छोटे मध्यम आकार के भारतीय किसान कभी कभी उन्हें अफ़्फोर्ड भी नहीं कर पाते हैं.




तो उन्हें सहारा लेना पड़ता है, हाथ से कटाई का, या तो पूरा परिवार मिलकर फसल काटे या मजदूरों को काम पर लगाओ. लेकिन यहाँ पर दिक्कत यह थी, की मजदूरों  की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है, जब फसलों की कटाई होती है, खुद काटो या मजदूर काटें, हाथ से कटाई में समय अधिक लगता है, इसलिए वह महगी भी पड़ती है.




इस प्रकार चलो एक बात तो साफ़ हो जाती है, की फसलों की कटाई समय पर करवाना एक बड़ी समस्या है, और यदि आप ग्रामीण परिवेश से जुड़े हुए हों तो आपको पता होगा, की इस दौरान मजदूर ढूढ़ने पर नहीं मिल पाते हैं.




इस व्यापक और भयंकर समस्या का समाधान उठाने का बीड़ा उठाया, भारतीय कंपनी VST टिलर्स ने. VST टिलर्स वैसे तो पहले से ब्रुश कटर बेचा करती थी. यह इक्विपमेंट तेजी से कम समय में फसल काटने में मदद करता है, और फसल ही क्यों इससे घास भी काटी जा सकती है, बहुउपयोगी यह इक्विपमेंट  रोजगार का एक प्रमुख साधन भी बन सकता है.




अब VST टिलर्स ने पेश किया है, एक बेहद आकर्षक ऑफर, जिसके तहत महज एक रुपये पे करके किसान अथवा मजदूर ब्रुश कटर  को खरीद सकते हैं, और बाकि का पैसा वह किस्तों के जरिये अगले दो से वाराह महीनो के दौरान पे कर सकते हैं.




महज एक रुपये बोले तो फ्री में मिल रहा है, ब्रुश कटर, ले जाओ, फसल काटो अथवा कटवाओ और फिर बाद में आराम से किस्तों में पे कर दो. ऑफर तो अच्छा दिखाई पड़ता है, लेकिन देखना होगा, की भारतीय किसानो को यह ऑफर कितना पसंद आता है. VST टिलर का यह ऑफर कितना असरदार होगा, इसका निर्णय हम नहीं भारतीय किसान ही करेंगे.




यहाँ पर अच्छी बात यही है, की  जमीं पर लोग हाई टेक टेक्नोलॉजी इक्विपमेंट को अपनाएं, इसके लिए भारतीय कंपनियां नए और बेहतर ऑप्शन लेकर आ रहे हैं, आखिर उस टेक्नोलॉजी का मतलब ही क्या जिसका लाभ आम आदमी ना उठा पाए.




यदि कम कीमत पर जल्दी से फसल कटेगी, तो इसका indirect लाभ हम सभी को पहुंचेगा.




टॉपिक से थोड़ा हटते हुए, आदमी रिंग में उतरने से रेसलर और डीमैट अकॉउंट खुलवाने से इन्वेस्टर नहीं बनता . रेसलर और इन्वेस्टर बनने के लिए पढ़ना और प्रैक्टिस करना पड़ता है. इसलिए यदि आप आत्मर्निर्भर इन्वेस्टर कोर्स ज्वाइन करके प्रोफेशनल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं, तो कल से फरबरी बैच ओपन हो रहा है, जिसे इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप ज्वाइन कर लीजिये. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!