इंडियन ड्रोन के आगे दुनिया के सारे ड्रोन फ़ैल
#RealQuickAnalysis #MakeInIndia #ModiLatestNews
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://theprint.in/india/as-stand-off-with-china-continues-army-orders-more-india-made-drones-for-lac-surveillance/811619/
कोई बहुत पुरानी बात नहीं है, जब भी कभी ड्रोन की बात चलती थी, तो चर्चा होती थी, अमेरिका, इसराइल, चीन और टर्की की. बोले तो भारत तो इस गिनती में शामिल तक नहीं था.
पिछले साल सब कुछ बदल गया, जब नई नवेली भारतीय कंपनी आईडिया फोर्ज ने इसरायली दिग्गज कंपनी और टाटा ग्रुप को हराकर इंडियन आर्मी से ड्रोन सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया.
20 मिलियन डॉलर की कीमत पर इंडियन आर्मी ने जो स्विच UAV ख़रीदे, तब सायद आर्मी को भी अंदाज़ा नहीं था, की इन UAV की अचानक से जरूरत लद्दाक में आन पड़ेगी.
लेकिन बेहद अच्छी बात यह है, की जब लद्दाक की ऊंचाई में चीनियों पर नजर रखने की जरूरत पड़ी, तो यह भारतीय स्विच ड्रोन अपेक्षा पर पूरी तरह से खरे उतरे.
इंडियन आर्मी जिसके बारे में कहा जाता था, की उसे तो केवल विदेशी हथियार और साजो सामान ही पसंद आते हैं, उसे तक यह स्विच UAV भा गया, क्योकि इसने लैब की कंट्रोल्ड कंडीशंस में नहीं, लद्दाक की ऊंचाइयों पर अपनी कुलशलता सावित की है.
आर्मी को यह स्विच UAV कितना पसंद आया, यह बात इसी तथ्य से सिद्ध हो जाएगी, की स्विच UAV के उन्नत रूप का एक और नया ताजा ताजा आर्डर भी इंडियन आर्मी ने चुपचाप आईडिया फोर्ज को दे दिया है.
आप ही बताएं, यदि स्विच UAV निकम्मा होता तो क्या इंडियन आर्मी दूसरा आर्डर प्लेस करती. सीमा पर निगरानी रखने में यह उन्नत स्विच UAV और भी निपुण है.
आज इन स्विच UAV ने भारतीय सेना का दिल जीता है, कल आप अचरज मत करियेगा, यदि इसी UAV का भारत भर भर के एक्सपोर्ट करे तो.
इस शुरुआती सफलता के लिए हम तो आईडिया फोर्ज को बधाई देते हैं, हमें पूरा भरोषा है, की आईडिया फोर्ज कभी भी इंडियन आर्मी को निराश नहीं करेगी.
अब दोस्तों, जैसा की आपको पता लग गया होगा, की शेयर मार्किट में सनसनी फैली हुई है, हर कोई कह रहा है, मार्च 2020 की तरह फिर से भयंकर गिरावट आ जाएगी, सब लूट जायेगा, बर्बाद हो जायेगा, बेचो बेचो बेचो.
इस निराशा और हताशा के माहौल में हमें भारत के भविष्य में भरोषा है, और हमारा भरोसा अटल है, आपके सामने है, हम पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर हो, या हाल में आया ओमिक्रोण का कहर हो, हमने अपनी हिम्मत और हौसला हमेसा बुलंद रखा.
मार्किट की गिरावट के साथ हमने अपनी हिम्मत को इसलिए नहीं गिरने दिया, क्योकि फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के बल पर आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने अच्छा माल वाजिव दाम पर ख़रीदा हुआ है. इसलिए टेंशन लेने का काम ट्रेडर करें, निवेशक तो निश्चिंत रहता है.
दोस्तों, आप तय कीजिये, आपको हमेसा की तरह अनपढ़ इन्वेस्टर बने रहना है, या आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनकर मार्किट के उतार चढ़ाव का मजा लेना हैं. याद रखियेगा, यदि आपको मार्किट में मजा आने लगा, तो मनी अपने आप आएगी.
यदि आपको अनपढ़ से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनना है, तो भविस्य में जैसे ही आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स का नया बैच खुले तब ज्वाइन कर लीजियेगा, क्योकि इस कोर्स को आप जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें