भारत ने शुगर एक्सपोर्ट में चार चाँद लगाए
#RealQuickAnalysis #IndianExport #ModiLatestNews
📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/sugar-exports-jump-nearly-4-fold-to-17-lakh-tons-in-oct-dec-21-production-up-6-pc-till-jan-15-isma/articleshow/88952977.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
दोस्तों, समय समय पर हम कवर करते आये हैं, किस प्रकार भारत के सितारे बुलंदी पर चमके, और भारतीय शक्कर जिसे दुनिया में कोई खरीदना पसंद नहीं करता था, उसे सब लाइन में लग लगकर खरीदने लगे.
तब तक यह केवल अनुमान था, जो की अब दिखने लगा है, आंकड़ों में.
साल 2020 में अक्टूबर दिसंबर की तिमाही में भारत ने किया था, 4.5 लाख टन शक्कर का एक्सपोर्ट, जिसके मुकाबले साल 2021 में अक्टूबर दिसंबर की तिमाही में भारत ने कर दिया 17 लाख टन शक्कर का एक्सपोर्ट.
इस प्रकार दो सालों की तिमाही में भारत से होने वाला शक्कर एक्सपोर्ट चार गुना हो गया. यह होगा तो वह होगा वाली बात नहीं है दोस्तों, यह export हो चूका है.
17 लाख टन शक्कर का एक्सपोर्ट हुआ पिछली तिमाही में, और अभी भी सात लाख टन शक्कर एक्सपोर्ट की तैयारी चाल रही है, मतलब हमारे पास एक्सपोर्ट आर्डर हैं, बस सप्लाई करना बाकी है.
जबकि शक्कर का यह एक्सपोर्ट भारत के लिए एक अच्छी बात है, लेकिन साथ में एक खतरे की घंटी भी बजने लगी है.
दरअसल पिछले कुछ सालों में ब्राज़ील में गन्ने की फसल प्रभावित होने से ग्लोबल मार्केट में शक्कर की कीमतों में उछाल आया था, जो की हमारे लिए एक बेहद पॉजिटिव डेवलपमेंट था. लेकिन अब इस बात का अंदेशा है, की ब्राज़ील में गन्ने की फसल अच्छी हुई है, जिसके कारण शक्कर का उप्तादन बढ़ने के डर से ग्लोबल मार्केट में शक्कर की कीमतें गिरने लगी है.
इसलिए हाल फ़िलहाल भारतीय शुगर एक्सपोर्टर्स ने नए एक्सपोर्ट आर्डर फाइनल करने से मना कर दिया है, शक्कर बेचेंगे तो प्रॉफिट में, नहीं तो इंतजार करना पसंद कर रहे हैं, भारतीय एक्सपोर्टर्स,
उम्मीद है, की आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में शक्कर के दाम फिर बढ़ने लगेंगे.
भारत ने शक्कर के एक्सपोर्ट में चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की, तो आपका कहना हो सकता है, मुझे क्या, इससे मुझे क्या मिलेगा.
तो दोस्तों, आप अब ध्यान से सुनियेगा, क्योकि कई आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने मीठे शुगर स्टॉक्स में मोटा मुनाफा खड़ा किया है, आपके सामने है, बलरामपुर चीनी का चार्ट, 330 के लेवल से यह राकेट की तरह ऊपर 450 तक गया है.
कहने का मतलब यह है, की आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनकर इस पुरे घटनाक्रम से आप अपने दम पर लाभ उठा सकते थे, कोई बात नहीं, भविस्य में और भी मौके आते रहेंगे, लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए आपको शामिल होना होगा, आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स में, जितने जल्दी कोर्स को ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
अब जरा आप गौर फरमाएं, जनवरी महीने के बैच में अब महज बीस सीटें बची हैं, इसलिए इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी है लिंक, उस पर क्लिक करके ज्वाइन कर लीजिये भारत के सर्वश्रेस्ठ स्टॉक मार्केट कोर्स को.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें