प्रोडक्ट नहीं, भारत ने कंपनी ही खरीद ली
#RealQuickAnalysis #EuropeIndiaLatest #ModiLatestNews
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/two-wheelers/tvs-acquires-75-stake-in-smeg-for-usd-100-mn-plans-to-enter-india-in-h2-2022/89159056
एक जमाना था, जब भारतीय विदेशी प्रोडक्ट ख़रीदा करते थे ओर उन्हें दिखा दिखा के बड़ा इतराते थे, लेकिन अब भारतीय प्रोडक्ट नहीं, सीधी की सीधी कंपनी ही खरीद लेते है.
यही देखने को मिला, जब भारतीय कंपनी TVS मोटर्स ने एक ही झटके में खरीद लिया, स्विस E मोबिलिटी ग्रुप को, वह भी कॅश में 100 मिलियन डॉलर देकर. बोले तो कॅश लो, कंपनी दो.
यह डील कितनी कमाल की है, वह आपको इसी बात से पता चल जायेगा, की अभी स्विस E मोबिलिटी ग्रुप का रेवेन्यू ही है 100 मिलियन डॉलर. मतलब TVS मोटर्स ने बिलकुल वाजिव दाम पर इस कंपनी को ख़रीदा है, वैसे भी हमारे यहाँ तो सदियों से कहावत है, चमड़ी जाये, दमड़ी ना जाये.
अब आप सोच रहे होंगे, की स्विस E मोबिलिटी ग्रुप आखिर करता क्या है, तो दोस्तों, यह कंपनी अभी जर्मनी ओर स्विट्ज़रलैंड में ebike बेचता है ओर यह तेजी से पुरे यूरोपियन मार्किट में विस्तार कर रहा है. ebike कुछ नहीं होती, बस यदि आप अपनी साइकिल में बटेरी ओर मोटर लगा दे, तो वह भी बन जाएगी ebike
यूरोप में इन e बाइक्स की भारी डिमांड है, इसलिए यूरोप में बेचने के साथ साथ स्विस E मोबिलिटी ग्रुप को भारत में भी मार्किट दिखाई दे रहा है, लेकिन साथ में उसे हाई क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग सस्ते दाम में भी करवानी है. इसलिए उसकी नजर थी TVS मोटर्स पर.
लेकिन यहाँ तो TVS मोटर्स ने स्विस E मोबिलिटी ग्रुप को ही खरीद लिया, अब TVS मोटर्स देखेगी किस प्रकार स्विस E मोबिलिटी ग्रुप की ग्लोबल सप्लाई चैन को सेट अप किया जाये, जिसके केंद्र में होगा भारत.
साथ ही साथ इसी साल, जी हाँ इसी साल TVS मोटर्स स्विस E मोबिलिटी ग्रुप की E बाइक भारतीय मार्किट में लांच कर देगा.
इस प्रकार TVS मोटर्स को E बाइक डिज़ाइन ओर डेवेलोप करने की टेंशन नहीं लेनी, उसने सीधा e बाइक कंपनी को ही खरीद लिया, ओर इस प्रकार उसे मिल गया बना बनाया चालू प्रोडक्ट, बस अब स्केल बढ़ानी है, तो उसमे तो TVS मोटर्स माहिर है ही.
जबकि हमारे देश के लोग अभी भी महगी टेस्ला के इंतजार में दुबले पतले हो रहे हैं, वह TVS मोटर्स है, तो भारतीओ की जरूरत ओर जेब के हिसाब से प्रोडक्ट को भारत में लांच करने पर तेजी से काम कर रही है.
अब चूँकि घर की मुर्गी दाल बराबर होती है, तो जाहिर है, हमारे यहाँ लोग टेस्ला का इंतजार करते रहेंगे, और TVS मोटर्स को इग्नोर मारते रहेंगे.
इसी बीच दोस्तों, कुछ दिनों पहले तक जिस मार्किट में पतझड़ का मौसम था आज उसी मार्किट में वसंत की बहार का पहला संकेत भी दिखा.
सदियों पुराना सिद्धांत है, जब सब बेचे तब खरीदो, ओर जब सब खरीदें तब बेचो, इसी का पालन करते हुए आत्मनिर्भर इन्वेस्टर्स ने पूरी हिम्मत ओर हौसले के साथ अच्छा माल सस्ते दाम पर उठाया, लेकिन आत्मनिर्भर इन्वेस्टर जोश में होश नहीं गवांते, वह बजट के बाद दोनों ही पॉजिटिव ओर नेगेटिव सिनेरियो के लिए पूरी तरह से तैयार है, क्योकि उनके पास है, बाजीराव की वेल्थ क्रिएशन स्ट्रेटेजी, जब स्ट्रेटेजी हो मर्द, तो फिर काहे का दर्द.
इसलिए दोस्तों, अनपढ़ नहीं आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनिए ओर भारत में भरोसा अटल रखिये, पैसा बनेगा ही बनेगा, अब सुनियेगा ध्यान से, जल्द ही आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स का नया बैच खुलने जा रहा है, जिसमे होंगी महज साठ सीट्स. याद रखियेगा, इस कोर्स को आप जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें