मोदी जी माफ़ नहीं करते, जो होगा, देखा जायेगा

#RealQuickAnalysis #NepalIndiaLatest #ModiLatestNews

 No China involvement is India’s caveat for buying power from Nepali plants

📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए  इस लिंक 👉🏻 ( https://atmanirbharinvestor.com/posts/5757903675736318467?hl=en ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -

https://kathmandupost.com/money/2022/01/20/no-china-involvement-is-india-s-caveat-for-buying-power-from-nepali-plants

https://www.indiatoday.in/india/story/india-s-stance-on-nepal-boundary-well-known-consistent-unambiguous-embassy-1900527-2022-01-16

कुछ दिनों पहले हमने चर्चा करि थी. की अब नेपाल अपनी जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन कर रहा है, इसलिए इस एक्स्ट्रा बिजली को वह भारत को बेचना चाहता है. ओर नेपाल ने इसके लिए भारत के कई चक्कर भी काटे.


फिर क्या था, भारत का दिल पसीज गया, परिणाम स्वरुप नेपाल और भारत की कंपनियों के बीच एग्रीमेंट भी हो गया, जिसके अंतर्गत ना केवल भारतीय कंपनी ने नेपाली कंपनी में हिस्सेदारी भी खरीदनी थी, साथ में  उसने नेपाल की बिजली खरीदने का भी वादा किया था.


लेकिन नेपाल कहाँ सुधरने वाला था, अभी कुछ दिनों पहले नेपाल ने फिर लिपुलेख में भारत के द्वारा किये जारहे रोड कंस्ट्रक्शन का विरोध करना चालू कर दिया.


इसलिए दोस्तों, आप सही कहते हैं, की हमें अपने पड़ोसियों की मदद नहीं करनी चाहिए, क्योकि मौका पड़ते ही यह उसी हाथ को काट लेते हैं, जो उन्हें खाना खिलाता है.


उधर चाइनीस गोद में बैठे नेपाल ने अपना रंग दिखाया, तो इधर भारत ने भी अंगद की तरह अपना पेअर जमीं में रोप दिया है. 


अब भारत ने साफ़ साफ़ सब्दो में नेपाल को बता दिया है. की भारत केवल उन्ही नेपाली पावर प्लांट से बिजली खरीदेगा, जिनमे चीन का निवेश ना हो, ओर तो ओर प्लांट में कोई चाइनीस वर्कर भी काम नहीं करने चाहिए.


फिर क्या था, नेपाल के होश उड़ गए, क्योकि नेपाल की जो एक्स्ट्रा कैपेसिटी आयी थी, वह तो चीन की दया का ही परिणाम है, नेपाल को अब दिक्कत आ रही है, की वह ऐसी बिजली कहाँ से लाये जिसके पीछे कोई चाइनीस कनेक्शन ना हो.


फड़फड़ापा हुआ नेपाल अब भारत को पुराने एग्रीमेंट की याद दिला रहा है, तो भारत ने भी कह दिया की हमारी पालिसी भाई सिंपल है, देश हो या विदेश हो, भारत ऐसे किसी भी पावर प्रोजेक्ट से बिजली नहीं खरीदेगा, जिससे indirectly लाभ चीन को पहुंचे.


नेपाल के जरिये चीन को लाभ पहुंचे, भारत यह तो पचा ही नहीं सकता. एक्स्ट्रा नेपाली बिजली भारत ख़रीदे, ओर मलाई उड़ाए चीन, यह तो हो नहीं सकता.


वैसे भी भारत की नीति बिलकुल साफ़ है, हम ऐसे किसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में चीन के निवेश का स्वागत नहीं करते हैं, ओर इसके लिए आधिकारिक निर्णय बहुत पहले लिया जा चूका है.


इसलिए खिसियानी बिल्ली की तरह खम्बा नोचने के बजाय नेपाल के लिए अच्छा होगा, की भाई, जो एक्स्ट्रा बिजली चीन के मदद से आप उत्पादित कर रहे हो, उसे बेच भी दो चीन को. जमीं में डाल दो, जो करना है, वह कर दो, भारत नहीं खरीदेगा अहसान फरामोश नेपाल की बिजली.


अब दोस्तों, जरा ध्यान से सुनियेगा, इन तीन दिनों में मार्किट में आ गयी भारी गिरावट, लेकिन इस दौरान भी कई आत्मनिर्भर इन्वेस्टर ने चोला फाइनेंस के काले घोड़े की सवारी करके मुनाफा खड़ा कर लिया, चोला फाइनेंस का चार्ट आपके सामने है, आप खुद देख लीजिये.


मार्किट कमजोर था, फिर भी आत्मनिर्भर इन्वेस्टर ने पैसा बनाया. इसलिए तो दोस्तों, बन जाएँ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर ताकि आप शेयर मार्किट के उतार चढ़ाव का आनंद लेते रहें, ओर साथ में पैसा भी बनता रहे. मार्किट में मजा आना चाहिए, मनी अपने आप आएगी.


गौर फरमाइयेगा अब, कोर्स की फीस तो बढ़ ही रही है एक बार फिर, साथ में जनवरी बैच में अब बची हैं, मात्र १४ सीट्स, इसलिए जल्दी से इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर लीजिये भारत का सर्वश्रेस्ठ स्टॉक मार्किट कोर्स, याद रखियेगा, कोर्स को जीतनी जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!