अमेरिका ने पाकिस्तान पर लगाया 55 मिलियन डॉलर का जुर्माना
US authorities slap NBP with $55mn in fines for non-compliance
https://www.geo.tv/latest/401394-us-authorities-slap-nbp-with-55-million-in-fines-for-non-compliance
आपको जानकारी होगी, की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अभी रूस की यात्रा पर गए हुए हैं, एक तरफ पुतिन उक्रैन पर बम बरसा रहे थे, तो दूसरी तरफ रूस पहुंचते ही इमरान खान का कहना था, की रूस आके उन्हें बड़ा अच्छा लग रहा है.
इधर इमरान खान प्रेजिडेंट पुतिन के साथ फोटो खिचवा रहे थे, उधर बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन खड़ा खड़ा यह तमाशा देख रहा था.
लेकिन अब पाकिस्तान के लिए नुकसान नापने का टाइम आ गया है, जी हाँ दोस्तों, अमेरिका के सेंट्रल बैंक फ़ेडरल रिज़र्व और न्यू यॉर्क स्टेट ने कुल मिलाकर नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के ऊपर 55 मिलियन डॉलर का फाइन लगा दिया है.
नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान पाकिस्तानी Reserve बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान की ही संस्था है, इस प्रकार अमेरिकन एडमिनिस्ट्रेशन ने डायरेक्टली पाकिस्तानी Reserve बैंक पर तगड़ा फाइन जड़ा है.
अब सवाल उठता है, की आखिर पाकिस्तान पर यह फाइन क्यों ठोका गया है, तो इसका आधिकारिक रूप से कारण बताया जा रहा है, की नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान पैसों की हेरा फेरी के काम में लगा हुआ है.
अमेरिकन धरती और सुख सुविधाओं का इस्तेमाल करने के बाबजूद वह अमेरिकन नियमो कायदो का भी पालन नहीं करता है, जिससे पता ही नहीं पड़ता, की वह किसे कितना पैसा कब मुहैया करवा रहा है, इस प्रकार इस अमेरिकन फाइन के पीछे भ्रस्टाचार और पारदर्शिता का आभाव दो प्रमुख कारण बताये जाते हैं.
वैसे आपको तो पहले से अंदाज़ा होगा की नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान यह सब कोई धर्माथ और मानवता के हित में तो कर रहा होगा नहीं, टेबल के नीचे से इस प्रकार पैसा आंतकवादी फैक्ट्री को ही सप्लाई किया जा रहा होगा.
वैसे अमेरिका को यह बात पहले से पता होगी, लेकिन अब चूँकि इमरान खान को रूस जाके बड़ा अच्छा लग रहा था, इसलिए लगे हाथों अपनी खुन्नस निकालने का सुनहरा मौका मिल गया अमेरिकन सरकार को.
पुतिन के खिलाफ तो कुछ कर नहीं पाए, लेकिन पाकिस्तान लपेड़े में आ गया बाइडेन के, इस प्रकार खस्ताहाल पाकिस्तान का हो गया गरीबी में आटा गीला.
अब जब कंगाल नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान को 55 मिलियन डॉलर का हर्ज़ाना भरना पड़ेगा तो देखना होगा पाकिस्तानी प्रधान मंत्री को कितना अच्छा लगता है.
चलो इस प्रकार कुछ तो अच्छा किया बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने, कहने की जरूरत नहीं है, यदि पाकिस्तानी बैंक अमेरिकन नियमो कायदो और पारदर्शिता का पालन करेगा तो इसका लाभ भारत को भी मिलेगा, क्युकी जिस आंतक की फैक्ट्री को पाकिस्तान पैसा को सप्लाई दे रहा है, उसका नंबर एक निशाना तो भारत ही है.
इसी बीच जैसे ही दिखा की रूस उक्रेन युद्ध विश्वयुद्ध में कन्वर्ट नहीं होगा, मार्किट जो कल तक लहूलुहान हो रखा था, आज उसमे हरियाली का मौसम आ चूका है,
आत्मनिर्भर इन्वेस्टर ने कल डर ख़रीदा, और भविस्य में वह लोगों को लालच बेचकर मस्ती से मुनाफा बुक करेंगे, इसलिए दोस्तों, यदि आपके पास होगी फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की कला तो वह आपको बना देगी एक आम इन्वेस्टर से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर.
अगले तीन दिनों बाद कोर्स के फीस बढ़ने के पहले आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें