किसी को पता भी ना चला और खेल भी हो गया ख़तम
#RealQuickAnalysis #ChinaIndiaLatest #ModiLatestNews
Liaison officer from Mauritius posted at Indian Navy’s Information Fusion Centre
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://theprint.in/india/liaison-officer-from-mauritius-posted-at-indian-navys-information-fusion-centre/827463/
हिन्द महासागर हमारा है, तो हिन्द महासागर के चप्पे चप्पे की खबर हमें होना चाहिए, कहाँ कौन क्या कुछ कर रहा है, हमें इस बारे में पता होना चाहिए, ताकि हम समय पर प्रोऐक्टिवली रिस्पांस दे सकें.
जानकारी ही नहीं होगी, तो हम जबाव कैसे दे पाएंगे, इसलिए जबकि हिन्द महासागर में चीन बहुत चालबाजी दिखा रहा है, आये दिन चाइनीस पनडुब्बियां हिन्द महासागर की गहराई नापति पाई जाती है.
चीन जैसी बाहरी शक्तियों से निपटने के लिए यह जरूरी है, इस इलाके के सभी देशो के बीच आपसी सहयोग, संवाद और समन्वय बढ़ना चाहिए.
ईस्ट अफ्रीका का देश है, मॉरिशस, जो की भारत का एक मित्र देश है, उसने अपने लिएसन ऑफिसर को डेप्लॉय कर दिया है, भारतीय नौ सेना के इनफार्मेशन फ्यूज़न सेण्टर में.
यहाँ पर हम कर देगा, यह हो जायेगा, वह हो जायेगा वाली बात नहीं कर रहे हैं, मॉरिशस ने अपने ऑफिसर को तैनात कर दिया है. ताकि जो जानकारी हमारे पास है, उसका लाभ मॉरिशस उठा पाए, और जो इंटेलिजेंस मॉरिशस के पास है, उसके आधार पर इंडियन नेवी एक्शन ले पाए.
लिएसन ऑफिसर न केवल रियल टाइम इनफार्मेशन शेयरिंग को सुनिश्चित करेगा, बल्कि यह भी निर्धारित करेगा, की भारत और मॉरिशस की नौसेनाएं मिलकर काम कर सकें.
साल 2018 में स्थापित किये गए भारतीय नौ सेना के जिस इनफार्मेशन फ्यूज़न सेण्टर में आज मॉरिशस के अधिकारी तैनात हुए हैं, उसी सेण्टर में पहले अमेरिका, ब्रिटैन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस और सेशेल्स के अधिकारी भी डेप्लॉय किये जा चुके है.
इस प्रकार हमें दिख जाती है, बड़ी पिक्चर. इनफार्मेशन फ्यूज़न सेण्टर में सभी देशो के सोर्सेज से इनफार्मेशन आती है, उसे refine किया जाता है, ताकि उसके बल पर इनफार्मेशन फ्यूज़न सेण्टर में तैनात सभी देश मिलकर डिसिशन और एक्शन ले सकें.
धीरे धीरे मोदी सरकार हिन्द महासगार के चारो ओर सुचना जाल बुन रही है, यह बात और है, की इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन आज जो इनफार्मेशन शेयरिंग नेटवर्क तैयार हो रहा है, वही निश्चित करेगा, की चीन कभी भी हमें हिन्द महासागर में सरप्राइज ना कर पाए. नहीं तो क्या पता यकायक एक दिन हम उठते और पता चलता की हिन्द महासागर के बीचो बीच चाइनीस आर्टिफीसियल आइलैंड बनकर खड़ा हो गया.
घर में आग लगने पर कुआ खोदता भारत तो कई बार देखा गया है, लेकिन अब भारत घर में आग लगने के पहले ही फायर बिग्रेड का इंतजाम कर रहा है. यही अंतर है, एप्रोच में, जो सायद ही दिन रात NDTV देखने वाले पप्पू पुजारियों को समझ आये.
इसी बीच जैसा की आपको पता लग चूका होगा, मोदी सरकार ने भारत में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए विदेशो से ड्रोन के इम्पोर्ट पर रोक लगा दी है. सस्ते दाम पर मिल रही हाई क्वालिटी ड्रोन मेकर कंपनियों की अपने दम पर पहचान करके निवेश का निर्णय लेने के लिए आपको आम इन्वेस्टर नहीं आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनना होगा.
इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप भारत के सर्वशेष्ठ आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें