चीन और पाकिस्तान करते रह गए मसक्कत


#RealQuickAnalysis #IndianDefenseNews #ModiLatestNews

India appoints first national maritime security coordinator 14 years after 26/11 Mumbai attacks

📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए  इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -

https://www.livemint.com/news/india/govt-appoints-first-national-maritime-security-coordinator-14-years-after-26-11-mumbai-attacks-11645063458110.html 


भारतीय समुद्री सीमा की लम्बाई 75 हज़ार किलोमीटर है, जिसकी सुरक्षा में लगी हुई हैं, इंडियन नेवी, कॉस्ट गार्ड, और 13 समुद्री राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशो की पुलिस.


इतनी लम्बी समुद्री सीमा, ऊपर से उस पर पहरा रखने के लिए अलग अलग एजेंसीज, तो सवाल उठता है, की आखिर इन सभी एजेंसीज के बीच संवाद समन्वय और सहयोग कौन स्थापित करेगा.


क्योकि इतिहास गवाह है, आज से 14 साल पहले 2008 में हुआ था पाकिस्तान प्रायोजित मुंबई अटैक, जिसमे बड़े पैमाने पर जान और माल की हानि हुई थी, दुनिया भारत में देश की नाम बदनाम हुआ सो अलग.


कहने का मतलब यह है, की अलग अलग सुरक्षा और निगरानी एजेंसीज के बीच कोऑपरेशन एंड कोआर्डिनेशन की कमी की क्या कीमत चुकानी पड़ती है, यह हम सभी को अच्छे से पता है.


इस खामी की खाई को पाटने के लिए ही मोदी सर्कार ने पिछले साल निर्माड किया था, एक नए पद का, जिसका नाम है, नेशनल मेरीटाइम सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर.  जो की ना सिर्फ समुद्री सीमा की रक्षा करने वाली एजेंसीज के बीच आपसी सहयोग को  बढ़ाएगा, बल्कि उसका डायरेक्ट कम्युनिकेशन होगा, NSA डोवाल के ऑफिस नेशनल सिक्योरिटी कौंसिल के साथ.


इस प्रकार यह पद लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजिक व्यू के अनुसार ऑपरेशनल लेवल पर दिन प्रतिदिन क्या कुछ किया जाना चाहिए, वह सब सुनिश्चित करेगा.


लेकिन पद का महत्व तब होता है, जब उस पद पर किसी ढंग के आदमी की नियुक्ति होती है, तो दोस्तों, अब सुनिए आप गौर से, भारतीय नौसेना के रिटायर्ड वाईस एडमिरल अशोक कुमार को भारत का पहला जी हाँ पहला नेशनल मेरीटाइम सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर बना दिया गया है.


14 सालों से जिस व्यवस्था का इंतजार चल रहा था, अब जाके उस सिस्टम का विकास हो पाया, कोई बात नहीं, देर आये दुरुस्त आये.


आपको तो पता है, एक और एक ग्यारह होते हैं, इसलिए जब इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड्स और पुलिस बल कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेंगे, तो फिर जलवा ही अलग खिचेगा.


चीन में खुद तो हिम्मत है नहीं, हाँ उसके प्यादे पाकिस्तान को अब जरूर खासी मसक्कत करनी पड़ेगी, की अगली बार कैसे भारत की समुद्री सीमा को लांघा जाये.


इसी बीच दोस्तों, शेयर मार्किट में उथल पुथल का माहौल जरूर है, फिर भी Schaeffler इंडिया ने आज ही आज में दिया है 11 फ़ीसदी का उछाल . यह है क्वालिटी का कमाल, इस कंपनी को हमने कई बार अपने आत्मनिर्भर इन्वेस्टर यूट्यूब चैनल पर भी कवर किया है.


कमजोर मार्किट में मजबूत शेयर की पहचान करके मुनाफा कमाने के लिए आपको बनना होगा, एक आम इन्वेस्टर से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर. फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की कला में महारथ हांसिल करने के लिए १ मार्च को कोर्स की फीस बढ़ने के पहले आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!