मोदी जी की सफलता ने जमके शोर मचाया
#RealQuickAnalysis #PSUBANKS #ModiLatestNews
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://www.moneycontrol.com/news/business/earnings/bank-of-baroda-q3-results-net-profit-rises-107-yoy-to-rs-2197-crore-beats-estimate-8043751.html
सायद आपके ध्यान में हो, साल 2014 में UPA सरकार लाइन से सभी सरकारी बैंको को सड़ती हुई हालत में छोड़ के गयी थी. डूबा हुआ कर्ज इन सरकारी बैंको को भी साथ में डूबा रहा था. इन बैंको के ना तो आज का और ना ही कल का कोई पता था.
इनमे निवेश करने की बात तो छोड़ दीजिये, वह कब और कैसे डूबेंगे, इस बात की आशंका जताई जा रही थी.
इस नकारात्मक माहौल में मोदी जी ने सत्ता सम्हाली, और तभी से वह लगे हुए हैं, सरकारी बैंको की हालत को सुधारने में.
इन्सॉल्वेंसी और बैंक्रप्सी कोड का नया कानून बनाया गया, ताकि डूबे हुए कर्जे से बसूली की व्यवस्था की जा सके, जिस कर्जे से कुछ निकाला नहीं जा सकता, उसे टुकड़ों में बेचने की व्यवस्था खड़ी की गयी.
यहाँ पर गौर करने वाली बात यह है, की जिस कर्जे की बात यहाँ पर हम कर रहे हैं, वह पैसा हम सभी का है, आम आदमी की गाड़ी कमाई जो की बैंको में जमा थी, उसी से इन बैंको ने लोन बांटा था, जो की बाद में भ्रस्टाचार के चलते डूब गया. ना तो ब्याज और ना ही मूल धन मिलने की कोई सम्भावना थी. इस दयनीय हालत की कीमत चुकानी पड़ रही थी, आम आदमी को ही.
इसलिए बुरे कर्जे को अच्छे कर्जे में तब्दील करना मोदी सरकार का एक प्रमुख लक्ष्य था, अब आप सोच रहे होंगे, की यह सब तो आपको पहले से पता है, हम आखिर इस वीडियो में नया क्या बताना चाह रहे हैं.
तो दोस्तों, आज हम प्रयासों की नहीं परिणामो की चर्चा करेंगे, बैंक ऑफ़ बड़ोदा का नाम तो आपने सुना होगा, इसके तिमाही रिजल्ट आये हैं, जिसमे इसका नेट प्रॉफिट डबल हो गया,
नेट प्रॉफिट दो हज़ार करोड़ के पार जा पाया, उसके पीछे एक प्रमुख कारण यह था, की बैंक के डूबे हुए कर्जे की मात्रा में गिरावट आ रही है. जिससे उसकी बैलेंस शीट अपने आप बलवान होती चली जा रही है.
एक तरफ पुराने डूबे हुए कर्जे उबर रहे हैं, तो दूसरी तरफ नए लोन भी बांटे जा रहे हैं. जो की साफ़ साफ़ दिखा रहा है, की आर्थिक विकास की रफ़्तार देश में बढ़ रही है.
और ऐसा नहीं है, की इस प्रकार के तोड़ फोड़ तिमाही रिजल्ट केवल बैंक ऑफ़ बड़ोदा के ही अकेले आ रहे हैं, आप किसी भी सरकारी बैंक के तिमाही रिजल्ट को उठा कर देख लीजिये, आपको उनमे सुधार अपने आप झलकने लगेगा.
जो की साफ़ कर रहा है, की मोदी सरकार का काम असरदार है, यह बात और है, की इस पॉजिटिव डेवलपमेंट को कवर करने और इसका क्रेडिट मोदी जी को देने से हमारे देश में सब कतराते हैं.
हमारी बात मत मानिये, यदि आपको देखना हो, की बैंक ऑफ़ बड़ोदा का रिजल्ट कितने कमाल का है, तो आप देख लीजिये बैंक ऑफ़ बोरोडा के शेयर का भाव, जो की आज कमजोर मार्किट में भी मजबूती के साथ खड़ा हुआ है.
PSU बैंक की सुधरती हालत का लाभ आप सभी को मिले इसलिए पिछले एक साल से हम लगातार PSUBNKBEES को कवर करते आ रहे हैं, जिसने पिछले एक साल में दे दिया है. पचास फ़ीसदी के आस पास का मुनाफा.
स्टॉक मार्किट में PSU बैंक की सफलता साफ़ करती है, की मोदी जी के प्रयासों में परिणाम के मीठे मीठे फल लग रहे हैं, आप सभी को यह फल खाने को मिले इसलिए तो हमने ETF और स्टॉक्स को कवर करना चालू किया था.
इसी तरह यदि आप मोदी जी की मेहनत से अपने हिस्से का मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको बनना होगा, शोषित पीड़ित इन्वेस्टर से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर. इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी है, लिंक, उस पर क्लिक करके आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें