Reliance Invests $200 Million In InMobi's Glance
#RealQuickAnalysis #MakeInIndia#ModiLatestNews
Reliance's Jio Platforms Invests $200 Million In InMobi's Glance
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -
https://news.abplive.com/business/reliance-s-jio-platforms-invests-200-million-in-inmobi-s-glance-1513006
हमेसा से हम सभी अफ़सोस करते आये हैं, की वह दिन कब आएगा, जब भारतीय कंपनियां दुनिया पर राज करेंगी.
जो हुआ सो हुआ, अब वह अफ़सोस भरे दिन लदने वाले हैं, क्योकि दोस्तों, अब भारत की चाल ही बदल चुकी है.
सायद आपको जानकारी हो, ग्लांस नामक एक एप्लीकेशन होता है, जो उदहारण के लिए सैमसंग के मोबाइल पर विज्ञापन खबरें और कहानी तब दिखाता है, जब उसकी स्क्रीन लॉक रहती है.
भारत के स्मार्ट फ़ोन मार्केट में लगभग 65 फीसदी मार्केट पर कब्ज़ा है, ग्लांस का. दूसरे सब्दो में भारत में तो यह राजा है राजा. लेकिन अब इसे एंट्री मारनी थी, रूस अमेरिका मेक्सिको और ब्राज़ील के मार्केट में.
अब मोबाइल की स्क्रीन लॉक तो दुनिया में सभी करते हैं. तो लॉक स्क्रीन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का मार्केट और डिमांड भी ग्लोबल है. भारतीय एप्लीकेशन ग्लांस की वैश्विक महत्वकांक्षा को बल मिला रिलायंस से.
क्योकि रिलायंस ने कर दिया है, ग्लांस में 200 मिलियन डॉलर का निवेश, ताकि इस पैसे का इस्तेमाल करके ग्लांस ग्लोबल मार्केट में अपनी पैठ बना सके.
इस निवेश के माध्यम से रिलायंस ने कर लिए एक तीर से दो शिकार, तो आप पूछिए कैसे?
ग्लोबल मार्केट का पहला शिकार तो आपको पता चल गया, दूसरा शिकार यह है, की अब रिलायंस जिओ फ़ोन पर भी ग्लांस एप्लीकेशन आएगा, साथ ही साथ रिलायंस जिओ, रिटेल इत्यादि के विज्ञापन और खबरें भी दिखाई जाएगी ग्लांस एप्लीकेशन पर.
रिलायंस जिस ग्लांस एप्लीकेशन में अब निवेश कर रही है, उसकी तागत का अंदाज़ा आपको सिर्फ इसी बात से लग जायेगा, की गूगल पहले ही ग्लांस में निवेश कर चुकी है. मतलब ग्लांस में दम तो है.
यहाँ पर सबसे अच्छी बात यह है, की अब दो भारतीय कंपनियां एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिलाकर दुनिया जीतने के लिए कोसिस कर रही हैं. चूँकि हम परिणामो से अधिक प्रयासों को महत्वा देते हैं, इसलिए हम उम्मीद करते हैं, यह कोसिस कामयाब जरूर होगी.
देख लीजिये, उधर यूक्रेन को लेकर पुतिन और बाइडेन सीना जोरी चल रही है, इधर भारतीय कंपनियां दोनों रूस और अमेरिका में व्यापार खड़ा करने की सोच रहे हैं. यही है एप्रोच का अंतर.
इसलिए तो दोस्तों, हम आपसे बार बार कह रहे हैं, अभी शेयर मार्केट में कमजोरी है, तो मजबूती से अनुभव प्राप्त कीजिये, फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की कला सीखिए, ताकि कल को जब मार्केट में बहार फिर से लौटेगी तो आप ताबड़ तोड़ प्रॉफिट कमाने के लिए लाइन में सबसे आगे खड़े हो.
तेजी में पैसा और मंदी में अनुभव आना चाहिए, इसलिए यदि आप एक आम इन्वेस्टर से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनना चाहते हैं, तो एक मार्च को कोर्स की फीस बढ़ने के पहले आप इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें