Vedanta & Foxconn to manufacture semiconductors in India


#RealQuickAnalysis #MakeInIndia#ModiLatestNews

Vedanta joins hands with Foxconn to manufacture semiconductors in India

📣आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स (Best Stock Market Course in India) को ज्वाइन करने के लिए  इस लिंक 👉🏻 ( https://wa.me/917649046884 ) पर क्लिक करके आप समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.धन्यवाद!!😊
Note - The video was created in the Software and includes a link to https://www.movavi.com/
Reference -

https://www.business-standard.com/article/companies/vedanta-joins-hands-with-foxconn-to-manufacture-semiconductors-in-india-122021401406_1.html


आपके ध्यान में होगा, की कोरोना क्राइसिस और उससे पैदा हुए सप्लाई चैन Disruption के कारण दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की जमकर शॉर्टेज हो गयी, जिसके कारण मारुती से लेकर महिंद्रा सबको अपने अपने प्लांट पर टाला डालना पड़ गया.


इस सन्दर्भ में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग को भारत में बढ़ावा देने के लिए मोदी सर्कार ने 76 हज़ार करोड़ की PLI स्कीम का ऐलान कर दिया. और अब वह स्कीम दिखा रही है असर.


जी हाँ दोस्तों, भारतीय कंपनी वेदांता ने किया है एग्रीमेंट ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के साथ, जिसके अंतर्गत दोनों मिलकर भारत में ही सेमीकंडक्टर का उत्पादन करेंगे.


वेदांता और फोक्सकोन ने मिलकर एक नई कंपनी की स्थापना की है, जिसमे मेजोरिटी हिस्सेदारी वेदांता की है, और शेष हिस्सेदारी फोक्सकोन की है.


मोदी सर्कार के द्वारा सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन के लिए PLI स्कीम का ऐलान किये जाने के बाद यह पहला जॉइंट वेंचर बन रहा है, जो की सेमीकंडक्टर PLI स्कीम का लाभ उठाकर भारत को उनका प्रोडक्शन हब बनाने की कोसिस करेगा.


वेदांता और फोक्सकोन के द्वारा यह जिस कंपनी का निर्माड किया जा रहा है, वह कितनी सफल होगी, वह तो समय ही बताएगा. 


लेकिन यह देखने में अच्छा लगता है, की नेक नियत से लांच की गयी सेमीकंडक्टर PLI स्कीम का लाभ उठाने के लिए अब कंपनियां अपने आप सामने आ रही है. हमें इस बात की भरपूर उम्मीद है, की इनमे से कोई ना कोई कंपनी निश्चित रूप से भारत में ही सेमीकंडक्टर उत्पादन में सफल होगी ही होगी.


अब आप स्वयं देख लीजिये, सिर्फ अम्बानी अडानी ही नहीं, अब तो वेदांता के अनिल अग्रवाल साहब तक मोदी जी की स्कीम से लाभ उठाने के लिए लाइन में लग गए हैं.


इसी तरह यदि आपको भी मोदी जी की मेहनत से मुनाफा कामना है, तो आपको फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की कला सीखनी ही चाहिए.


हाँ, यदि वर्तमान में मार्किट में जो मातम है, उसके कारण आप हतास और निरास हैं, तो याद रखियेगा, उतार चढ़ाव मार्किट का अभिन्न हिस्सा है, ना तो यह सब कोई पहली बार हो रहा है, ना ही यह आखिरी बार हो रहा है.  तेजी के मार्किट के बीज भी मंदी के मार्केट में ही बोये जाते हैं.


इसलिए यह समय है, नई नॉलेज और स्किल सेट प्राप्त करने का, ताकि अगली बार जब तेजी का टाइम आये तो आप ताबड़ तोड़ प्रॉफिट कमाने के लिए तैयार रहें, इसलिए १ मार्च को कोर्स की फीस बढ़ने के पहले इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई लिंक पर क्लिक करके आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!