मोदी जी गुस्ताखी मांफ नहीं करते
India asks Indonesia to raise palm oil supply as prices spike - sources
https://www.reuters.com/business/energy/india-asks-indonesia-raise-palm-oil-supply-prices-spike-sources-2022-03-02/
जैसा की हम सभी डिसकस करते रहे है, की रूस यूक्रेन युद्ध की कारण ग्लोबल सन फ्लावर आयल की सप्लाई बाधित हो रही है, और इसके कारण दुनिया भर में खाद्य तेल की कीमतों में उछाल आ रहा है.
लेकिन हद तो तब हो गयी, जब इस संकट में सबसे अधिक बाउंस मारा, सबसे सस्ते माने जाने वाले पाम आयल ने, आज वह अपने इतिहास के सबसे उच्चतम स्तर पर बिक रहा था.
वक़्त का बदलाव इसे कहते हैं, आज सबसे सस्ता खाद्य तेल सबसे तेज गति से महंगा हो रहा है, पाम आयल में लगी इस आग का जिम्मेदार कोई रूस और यूक्रेन नहीं, बल्कि इंडोनेशिया है.
अपने देश में तेजी से बढ़ रही पाम आयल की कीमतों पर लगाम कसने की लिए उसने पाम आयल के एक्सपोर्ट को कम कर दिया.
फिर क्या था, सटोरियों को इस बात की भनक लग गयी, डिमांड की सामने सन फ्लावर आयल के साथ पाम आयल की सप्लाई भी कम हो रही है. और उन्होंने ग्लोबल मार्केट में पाम आयल की प्राइस को बढ़ाना चालू कर दिया.
इससे पहले की स्थिति बेकाबू हो जाए, भारत ने आव देखा ना ताव, उसने इंडोनेशिया की घंटी बजा दी.
की भाई, क्या कर रहे हो, लोगों को खाने का तेल नहीं मिल रहा है, और आप खाने की तेल से ईंधन बना रहे हो, ईंधन की तुलना में इंडोनेशिया ने ज्यादा महत्वा खाने को देना चाहिए.
पूरी दुनिया में आपाधापी मची है, स्थिति की गंभीरता को समझने की बजाये इंडोनेशिया मुनाफा खोरी का मौका भुना रहा है, हम तो चाहते हैं, की इंडोनेशिया हमें गलत साबित करे, और अपनी पाम आयल की सप्लाई पूरी तरह से खोल दे. ताकि खाद्य तेलों की दाम गिरें ना सही, कम से कम अनाप सनाप ढंग से बढ़ना तो बंद करें. जनता को कहीं से कुछ तो राहत मिलनी ही चाहिए.
भारत वैसे भी इंडोनेशिया से बड़ी मात्रा में पाम आयल खरीदता है, इसलिए इंडोनेशिया को हमारी बात सुननी होगी. अभी नहीं सुना, तो बाद में भुगतना भी पड़ेगा, क्योकि इस गुस्ताखी को मोदी जी भूलेंगे तो नहीं.
की भारत ही क्यों पूरी दुनिया को पाम आयल की जरूरत थी, और इंडोनेशिया अपने स्वार्थ साधने की लिए उसकी सप्लाई रोक रहा था.
देख लीजिये दोस्तों, पाम आयल जिसे कोई पूछता तक नहीं था, आज उसी की प्राइस सबसे अधिक उछाल मार रही है, यही होता है, जब आप किसी पर जरूरत से अधिक निर्भर होते हैं.
मोदी जी पाम आयल इम्पोर्ट को घटाने की लिए उसके लोकल प्रोडक्शन को बल दे रहे हैं, लेकिन आप कब तक निवेश के मामले में बैंक ब्रोकर एजेंट टीवी यूट्यूब फेसबुक टेलीग्राम इंस्टाग्राम पर निर्भर बने रहेंगे.
डीमैट अकाउंट खुलवा लेने से इन्वेस्टमेंट की नर्सरी क्लास में एडमिशन हो जाता है, लेकिन अच्छे नंबर चाहिए तो आपको आना ही चाहिए, फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस, जोकि आपको बनाएंगे एक आम इन्वेस्टर से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर.
इसी वीडियो की डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी है लिंक, उस पर क्लिक करके आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें