Modi govt sets up independent Weapon Testing - Certification Agency

 Def Min moves Cabinet to set up independent weapon testing-certification agency

https://www.hindustantimes.com/india-news/def-min-moves-cabinet-to-set-up-independent-weapon-testing-certification-agency-101646797604677.html

रूस यूक्रेन युद्ध ने अमेरिका से लेकर यूरोप तक सबको समझा दिया है, की आत्मनिर्भरता कोई बिकल्प नहीं मजबूरी है, 1 महीने पहले तक यही देश आत्मनिर्भर भारत अभियान का विरोध किया करते थे, आज वह उसी भारतीय कांसेप्ट को गले लगा रहे हैं, इस प्रकार हमारा भारत बन गया है, अमेरिका और यूरोप के लिए गुरु.


लेकिन आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैदा होने से बहुत पहले से आपने इस अभियान की मांग और समर्थन किया है, और आज देखिये आपकी मांग पर ही अमल करते हुए भारत उठाने जा रहा है, एक ऐतिहासिक कदम.


जी हाँ दोस्तों, अभी यदि किसी भी भारतीय प्राइवेट कंपनी को अपने हथियारों और रक्षा उपकरणों की टेस्टिंग करवानी हो, तो उसे जाना पड़ता है, सरकारी लैबोरेट्रीज और टेस्टिंग रेंज में. 


यह हम सभी का कटु अनुभव है, की सरकारी बाबुओ से तो भगवान बचाये, यह भ्रस्ट लोग कलम चलाने के कितने पैसे कमाते हैं,  यह तो किसी से छुपा नहीं है.


परिणामस्वरूप अभी भी  भारतीय प्राइवेट कंपनियां ऑफिस ऑफिस के चक्कर काटा करती है , फिर भी उनके प्रोडक्ट की समय पर टेस्टिंग नहीं हो पाती है , फिर सर्टिफिकेट की बात तो आप भूल ही जाइये.


डॉन को पकड़ना मुमकिन है, लेकिन  सरकारी मकड़जाल से समय पर टेस्टिंग करवाना ना मुमकिन है. सब कुछ बदलने वाला है, क्योकि अब मोदी जी इन सरकारी सापों के दांत तोड़ने वाली है.


जी हाँ दोस्तों, क्योकि अब मोदी सरकार सेट अप कर रही है, रक्षा उपकरणों और हथियारों के लिए स्वतंत्र टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन बॉडी. ताकि हथियार चाहे सरकारी कंपनी बनाये या प्राइवेट सबको एक ही दरबाजे पर दस्तक देनी पड़े.


सबको एक समान स्टैंडर्ड्स का पालन करके अपने अपने  उपकरण को टेस्ट करवाना होगा तभी मिलेगा उन्हें क्वालिटी सर्टिफिकेट. 


भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस इंडिपेंडेंट बॉडी का प्रस्ताव मोदी कैबिनेट को भेज दिया है, जहाँ इसका approve  होना केवल औपचारिकता मात्र है.


अभी तक हमारे देश में रक्षा उपकारों और हथियारों का डिज़ाइन डेवलपमेंट और प्रोडक्शन करने से भी अधिक कठिन और समय को बर्बाद करवाने वाला होता था, उनकी टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन करवाना.


लेकिन अब उम्मीद है, की एक अलग से इंडिपेंडेंट बॉडी के बन  जाने के बाद ना तो समय और नाही पैसे की बर्बादी होगी. भारतीय कंपनियां झटपट टेस्टिंग करवाके सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेगी और फिर आराम से अपने डिफेंस प्रोडक्ट को देश विदेश में बेच पायेगी, तभी तो आत्मनिर्भर भारत दुनिया की जरूरत को सस्ते दाम पर पूरी कर पायेगा.


दो कोंड़ी के देश टर्की ने ड्रोन बनाके कई हारे हुए युद्ध जितवा दिए, इसलिए आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल होना ही होगा.


मोदी जी तो भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं दोस्तों, लेकिन आप कब तक निवेश के मामले में म्यूच्यूअल फण्ड, बैंक ब्रोकर एजेंट टीवी ट्विटर यूट्यूब फेसबुक टेलीग्राम इंस्टाग्राम पर निर्भर रह कर अपना तिल तिल करके शोषण करवाते रहेंगे.


यदि आपको टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस की कला सीखकर एक शोषित पीड़ित आम आदमी से आत्मनिर्भर इन्वेस्टर बनना है ,तो इसी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गयी हैं लिंक, उस पर क्लिक करके आप आत्मनिर्भर इन्वेस्टर कोर्स को जितने जल्दी ज्वाइन करेंगे, उतने ज्यादा फायदे में रहेंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हारी बाजी जीत गए मोदी जी

दर्द में हुई असली मर्द की पहचान

Well Done President Trump - America Stops WHO Funding!!