अफ्रीका में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव चीन का बिलियन डॉलर धन ले डूबा.
Reference - https://www.scmp.com/business/banking-finance/article/2170549/botched-chinese-railway-project-africa-warning-belt-and https://en.wikipedia.org/wiki/Addis_Ababa%E2%80%93Djibouti_Railway#Main_issues https://en.wikipedia.org/wiki/China%E2%80%93Ethiopia_relations Transcript - नमस्ते दोस्तों, Real Quick Info चैनल पर आपका स्वागत है. आइए, अब हम अपने Real Quick Analysis के बारे में चर्चा करते हैं. अभी तक दुनिया भर में लोगों का ऐसा मानना था, की चीन का बेल्ट एवं रोड इनीशिएटिव उसकी क़र्ज़ का जाल बिछाने वाली कूटनीति का हिस्सा है. उदाहरण के लिए, वर्ष 2000 से 2014 के बीच चीन ने गरीब इथियोपिया को 12 बिलियन डॉलर का लोन दे दिया. जब से चीन के बेल्ट एवं रोड इनीशिएटिव की घोषणा हुई है, तबसे सभी को इसी बात की अपेक्षा है, कि इसके माध्यम से चीन अफ्रीका के देशों का तो शोषण कर पाएगा, लेकिन इससे चीन को कोई हानि नहीं होगी. अब आप 4 बिलियन डॉलर निवेश पर बनाई गई अदिश अबाबा – जिबूती रेलवे लाइन के ऊपर विचार कीजिए. जिसका उद्देश्य चारों ओर जमीन से घिरे...