मोदी योगी ने दी अमेरिकन मीडिया को करारी शिकस्त
जैसा की अभी तक क्रिस्टल क्लियर हो चूका है, उत्तर प्रदेश ने बाबाजी का कमंडल अगले पांच सालों के लिए भर दिया है. जितना इस विधान सभा चुनाव की चर्चा भारत में थी, उससे कहीं ज्यादा इसमें दखल देने की कोसिस की जा रही है, अमेरिकन प्रसाशन और लेफ्ट लिबरल मीडिया के द्वारा. कोरोना के हाथों ट्रम्प को धूल चटवाने के बाद, अमेरिकन प्रशाशन ने इस बार हिजाब बैन में डायरेक्ट टीका टिपण्णी करके मोदी जी के खिलाफ माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रिलीजियस फ्रीडम के ठेकेदारों से लेकर बड़े बड़े अर्थ शास्त्रियों ने भारत को गलियां देने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अरे इस चुनाव की चर्चा तो वाशिंगटन पोस्ट और न्यू यॉर्क टाइम्स तक में हो रही थी. इस प्रकार अमेरिका में बैठी हुई लेफ्ट लिबरल मीडिया डेली भारत में बैठे अपने टट्टुओं को मसालेदार कंटेंट सप्लाई कर रही थी. यह बात हम सभी से छिपी नहीं है, की जो अमेरिका लेफ्ट लिबरल मीडिया बाइडेन को सर पर उठाये घूमती है, उसी मीडिया को मोदी जी फूटी आँख तक नहीं सुहाते हैं. एक अमेरिकन अधिकारी ने तो यह तक कह दिया था, की इंडिया अमेरिका फ्रेंडशिप की जो आधारशिला ओबामा ने रखी थी, मोदी जी ...