हौंडा और HPCL ने मचा दी ग्लोबल हलचल
Honda to install battery swapping stations at HPCL retail outlets https://www.livemint.com/auto-news/honda-to-install-battery-swapping-stations-at-hpcl-retail-outlets-11646043503162.html कोई बहुत पुरानी बात नहीं थी, जब बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियां अमेरिका और जापान में सबसे पहले अपने नए नए प्रोडक्ट को लांच किया करती थी, यहाँ तक की भारतीय कंपनियां तक विदेशो में लॉच करके ही प्रोडक्ट भारत में लेकर आती थी. क्योकि पहले तो घर की मुर्गी दाल बराबर समझने वाले भारतीयों को विदेशी सामान भाता था, और साथ में कंपनियों को भी भारतीय मार्किट से ज्यादा विदेशी मार्किट लाभकारी प्रतीत होता था. लेकिन वह दिन अब बीती बात हो चुके हैं, क्योकि जापानी कंपनी हौंडा ने अपनी बैटरी शेयरिंग सर्विस का ग्लोबल लांच भारत से ही शुरू किया है. इस बैटरी शेयरिंग सर्विस के अंतर्गत हौंडा ने हाथ मिलाया है HPCL के साथ, HPCL जिसके पेट्रोल पंप पर हम सभी ने पेट्रोल डीज़ल भरवाया है, उसी जगह अब बैटरी शेयरिंग की सर्विस भी उपलब्ध कराएगा हौंडा. इस सर्विस के अंतर्गत शुरुआत में फोकस किया जायेगा, थ्री व्हीलर्स पर, जो की डिस्चार्ज बैटरी के बदले फुल्ली...